ज़मीन भी बदल गई,आसमान भी बदल गया जब से तुम हमें मिले,ये चाँद भी बदल गया मुझे मेरी तलाश थी,तुम जैसा कोई मिल गया मुझे ये ख़बर नहीं,तुम मैं हुई या मैं खो गया तुम्हें छू कर चल रही,ये बयार बहुत खास है आसमाँ में दो चाँद थे,एक दूर,एक पास है पता नहीं मेरे दिल में कब,जगह इतनी बन गई तुम आई थी बन के हवा,मुझमें हयात बनके थम गई कशिश थी तेरे प्यार में,कुछ मैं भी तुझमें खो गया जब सहर हुई तो पता चला,मैं चाँद के संग सो गया तुम ओट में छिपी उम्मीद थी,मैं उम्र भर के लिए ठहर गया आसमाँ में दो चाँद थे,एक चाँद मुझमें उतर गया... ©abhishek trehan www.therealdestination.com #karwachauth #करवाचौथ #lovestory #loveforever #special_one #manawoawaratha #yqbaba #yqaestheticthoughts