Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमजोर ना समझो उन्हें जो आवाजें खामोश रहती है, चुप

कमजोर ना समझो उन्हें जो आवाजें खामोश रहती है,
 चुपचाप सी हवा भी एक तूफान लिए रहती है |
 बर्दाश्त करना फितरत है शरीफों की,
 पर हर चिंगारी एक आग लिए रहती है|
 किसी की कामयाबी पर दिल ना छोटा किया करो,
 हर जिंदगी का एक सफर है, हर जिंदगी एक कहानी लिए रहती हैं |
 हर शय का वजूद है कोई बेमतलब बेकार नहीं,
 पुराने खाली लिफाफे में भी, गुजरे पैगाम की एक कसक रहती है|
 बेजुबा भी एहसास रखते हैं ज्यादा ना इन्हें दबोचो,
 म्यान में बंद तलवार भी एक धार लिए रहती है ||

©Archna कमजोर ना उन्हें समझो
कमजोर ना समझो उन्हें जो आवाजें खामोश रहती है,
 चुपचाप सी हवा भी एक तूफान लिए रहती है |
 बर्दाश्त करना फितरत है शरीफों की,
 पर हर चिंगारी एक आग लिए रहती है|
 किसी की कामयाबी पर दिल ना छोटा किया करो,
 हर जिंदगी का एक सफर है, हर जिंदगी एक कहानी लिए रहती हैं |
 हर शय का वजूद है कोई बेमतलब बेकार नहीं,
 पुराने खाली लिफाफे में भी, गुजरे पैगाम की एक कसक रहती है|
 बेजुबा भी एहसास रखते हैं ज्यादा ना इन्हें दबोचो,
 म्यान में बंद तलवार भी एक धार लिए रहती है ||

©Archna कमजोर ना उन्हें समझो
archna7905372163166

Archna

New Creator