तन्हाई मे जो मिलना हो मुझसे,तो आ जाना वही अपनी नींद के आगोश मे, वो छोटे से ख्वाब मे, तन्हा सा समंदर किनारे बैठे हुए मिल जाएंगे। जो नींद ना आए तो कोई बात नही हम वो है जो चुपके से तेरे ख्यालो मे पनाह पाएँगे। ।। जी भर के भर लेना, हमे बाहो मे अपनी जो मिल जाए हक़ीकत मे, हम तुमसे कही । जो जिद भी करे तुमसे दूर जाने की तो, लब मेरे सी देना अपने लबो से उस पल को ही। जो मिलना हो अकेले तो आ जाना..... अब तलक हर सांस भी गिनकर गुजारी थी हमने , तुमसे मिलकर शायद अब जीने का सलीक़ा पाया ।। #NojotoQuote बात मुद्दत पहले की, आज भी यादों मे कही महकती है। तुम ना होकर भी मेरे , आज भी कही मेरे हो।। बस यही इक बात से अब तक हर दिन गुजरता है।। #nojoto #poetry #nojotohindi #shayri #dilse #silent_ocean