वतन के सच्चे सपूतों से बनी हैं भारत शहीदों के बलिदानों से बनी हैं भारत मेरे देश का हर एक नौजवान वतन के नाम पर मर मिटने को तैयार खड़ा हैं न खौफ़ हैं दुश्मनों की, न खौफ़ हैं मरने की ऐसे योद्धाओं के जूनून से बनी हैं भारत हमारी संस्कृति हमारी पहचान हैं वतन हमारे लिए आन,बान, और शान हैं वतन ऐसे गर्व और देशभक्ति से बनी हैं भारत जब जब हमारे मुल्क़ में ग़द्दारों ने निगाहें उठाई हैं तब तब वीर सेनाओं ने ग़द्दारों को औक़ात बताई हैं ऐसे वतनपरस्त सेनाओं से बनी हैं भारत सलाम हैं देश के वीर सेनाओं को पार हुई जब गोली आरपार सीने के कुर्बानी अपनी देकर युवाओं को सीखा गए तरीक़े ज़िन्दगी जीने के ऐसे जांबाज़ों के लहू से ही बनी हैं भारत. #वन्दे मातरम 🇮🇳 @Innocentwriter✍ #वन्दे_मातरम🇮🇳 #independenceday2020