Nojoto: Largest Storytelling Platform

वतन के सच्चे सपूतों से बनी हैं भारत शहीदों के बलिद

वतन के सच्चे सपूतों से बनी हैं भारत
शहीदों के बलिदानों से बनी हैं भारत
मेरे देश का हर एक नौजवान वतन के
नाम पर मर मिटने को तैयार खड़ा हैं
न खौफ़ हैं दुश्मनों की, न खौफ़ हैं मरने की
ऐसे योद्धाओं के जूनून से बनी हैं भारत
हमारी संस्कृति हमारी पहचान हैं वतन
हमारे लिए आन,बान, और शान हैं वतन
ऐसे गर्व और देशभक्ति से बनी हैं भारत
जब जब हमारे मुल्क़ में ग़द्दारों ने निगाहें उठाई हैं
तब तब वीर सेनाओं ने ग़द्दारों को औक़ात बताई हैं
ऐसे वतनपरस्त सेनाओं से बनी हैं भारत
सलाम हैं देश के वीर सेनाओं को
पार हुई जब गोली आरपार सीने के
कुर्बानी अपनी देकर युवाओं को
सीखा गए तरीक़े ज़िन्दगी जीने के
ऐसे जांबाज़ों के लहू से ही बनी हैं भारत.
#वन्दे मातरम 🇮🇳
@Innocentwriter✍ #वन्दे_मातरम🇮🇳

#independenceday2020  VAIBHAVI LOHAR Parishu Tiwari Reena Chaudhary  Anon Navneet Kavi Nitin Nitish
वतन के सच्चे सपूतों से बनी हैं भारत
शहीदों के बलिदानों से बनी हैं भारत
मेरे देश का हर एक नौजवान वतन के
नाम पर मर मिटने को तैयार खड़ा हैं
न खौफ़ हैं दुश्मनों की, न खौफ़ हैं मरने की
ऐसे योद्धाओं के जूनून से बनी हैं भारत
हमारी संस्कृति हमारी पहचान हैं वतन
हमारे लिए आन,बान, और शान हैं वतन
ऐसे गर्व और देशभक्ति से बनी हैं भारत
जब जब हमारे मुल्क़ में ग़द्दारों ने निगाहें उठाई हैं
तब तब वीर सेनाओं ने ग़द्दारों को औक़ात बताई हैं
ऐसे वतनपरस्त सेनाओं से बनी हैं भारत
सलाम हैं देश के वीर सेनाओं को
पार हुई जब गोली आरपार सीने के
कुर्बानी अपनी देकर युवाओं को
सीखा गए तरीक़े ज़िन्दगी जीने के
ऐसे जांबाज़ों के लहू से ही बनी हैं भारत.
#वन्दे मातरम 🇮🇳
@Innocentwriter✍ #वन्दे_मातरम🇮🇳

#independenceday2020  VAIBHAVI LOHAR Parishu Tiwari Reena Chaudhary  Anon Navneet Kavi Nitin Nitish
nojotouser2771895887

M. LOHAR

Silver Star
New Creator