Nojoto: Largest Storytelling Platform

बातों में तेरी शरारत भी है, आंखों में थोड़ी नज़ाकत

बातों में तेरी शरारत भी है,
आंखों में थोड़ी नज़ाकत भी है,
महसूस करके भी ये देख लिया हमने,
तेरे होने से दिल को राहत भी है।
तू मिले तो जन्नत है ज़िन्दगी,
जो तुम नहीं तो कुछ भी नहीं,
दिल को हर बातें कहनी है बस तुझसे,
मेरी तुझसे ही सारी इबादत भी है।
तुझसे ही शुरू है मेरी चाहत का किस्सा,
तुझपे ही ख़तम सारी चाहत भी है।
कोई ले ना सकेगा अब जगह इस दिल में,
एक तुझको ही बस ये इजाज़त भी है।

©Chetna Dubey
  #loveyoualways