Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र छोटी है, खुआब बड़े । जिंदगी में कोई भी सप

उम्र छोटी है, खुआब बड़े ।

  
जिंदगी में कोई भी सपना योजना , मेहनत , सबर और भरोसे के बगैर वो सपना ही रह जाता है।

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो पहले अपनी जिंदगी में देखे हुए सपनों को पूरा करने के 
लिए एक योजना बहुत जरूरी है कि हम अपनी जिंदगी में हर वह चीज कैसे पाए जो हम पाना चाहते हैं।

मेहनत एक ऐसा शब्द है जो हर कोई नहीं चाहता 100 लोगों में से 75 लोग ऐसे होंगे जो बिना मेहनत के सब कुछ पाना चाहते हैं और 25 लोग ऐसे जो मेहनत कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और अपना नाम कमाना चाहते हैं।

दोस्तों अपना नाम आप खुद बना सकते हो।
अपने नाम की एक अलग ही पहचान बनाओ।
तुम्हारे नाम के हजारों मिल जाएंगे।
यह तुमको फैसला करना है कि तुम्हारा नाम उन हजारों में आए या एक अलग ही पहचान हो तुम्हारे नाम की।
(मेरे भाई तू अपने हौसले और अपना सपना हमेशा पूरा करे )

पहले खुद पर मेहनत करो खुद को improve करो फिर तुम्हें success होने से कोई नहीं रोक सकता।❤️❤️
Ankita r.k verma
#Duggu
( You are one of the 25)

©Ankita Verma #Success 
#Life  Amit sharma
उम्र छोटी है, खुआब बड़े ।

  
जिंदगी में कोई भी सपना योजना , मेहनत , सबर और भरोसे के बगैर वो सपना ही रह जाता है।

अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो पहले अपनी जिंदगी में देखे हुए सपनों को पूरा करने के 
लिए एक योजना बहुत जरूरी है कि हम अपनी जिंदगी में हर वह चीज कैसे पाए जो हम पाना चाहते हैं।

मेहनत एक ऐसा शब्द है जो हर कोई नहीं चाहता 100 लोगों में से 75 लोग ऐसे होंगे जो बिना मेहनत के सब कुछ पाना चाहते हैं और 25 लोग ऐसे जो मेहनत कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और अपना नाम कमाना चाहते हैं।

दोस्तों अपना नाम आप खुद बना सकते हो।
अपने नाम की एक अलग ही पहचान बनाओ।
तुम्हारे नाम के हजारों मिल जाएंगे।
यह तुमको फैसला करना है कि तुम्हारा नाम उन हजारों में आए या एक अलग ही पहचान हो तुम्हारे नाम की।
(मेरे भाई तू अपने हौसले और अपना सपना हमेशा पूरा करे )

पहले खुद पर मेहनत करो खुद को improve करो फिर तुम्हें success होने से कोई नहीं रोक सकता।❤️❤️
Ankita r.k verma
#Duggu
( You are one of the 25)

©Ankita Verma #Success 
#Life  Amit sharma
ankitaverma1145

Ankita Verma

New Creator