Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो प्यार से रंग लगवाए तुम उसे ही रंग लगाना सुबह प्

जो प्यार से रंग लगवाए तुम उसे ही रंग लगाना सुबह प्रार्थना सभा में  जब कोलाहल था व्याप्त
अध्यापिका ने कहा  , सुनो बच्चों बात ये ख़ास
जैसा कि  सब जानते हैं , है  होली आने वाली
इस अवसर पर जाने न देना तुम मौका खाली
रखी प्रतियोगिता है विशेष ,सब बच्चें हिस्सा लेंगे
प्रथम  विजेता  की   झोली, इनामों  से भर देंगे
होली त्यौहार है मस्ती का,निहित सन्देश भी इसमें
लिखो तुम ऐसा कुछ, हो समावेश सब जिसमें
जो प्यार से रंग लगवाए तुम उसे ही रंग लगाना सुबह प्रार्थना सभा में  जब कोलाहल था व्याप्त
अध्यापिका ने कहा  , सुनो बच्चों बात ये ख़ास
जैसा कि  सब जानते हैं , है  होली आने वाली
इस अवसर पर जाने न देना तुम मौका खाली
रखी प्रतियोगिता है विशेष ,सब बच्चें हिस्सा लेंगे
प्रथम  विजेता  की   झोली, इनामों  से भर देंगे
होली त्यौहार है मस्ती का,निहित सन्देश भी इसमें
लिखो तुम ऐसा कुछ, हो समावेश सब जिसमें