एक समय था वो थी में था..ओर चाँद भी था.. हाथो में चाय और ऊपर खुला आसमान भी था.. उसके दिल मे प्यार था आँखो से जता रही थी.. घड़ी रुखसत होने की थी भरी आँखो से.. मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी.. उसको भी मेरी तरह एहसास था अब ना जल्दी बात होगी ना मुलाकात होगी इसलिए ज्यादा वक़्त साथ बिता रही थी.. कैसे जियूँगा में उसके बगैर ये सोचकर घबरा रही थी..खुद बहुत मजबूत है ऐसा जता रही थी..पर उसकी आंखें मुझे सब बता रही थी #nojoto #nojotohindi #nojotolove #nojotodiary #nojotolove #nojotodiary