Nojoto: Largest Storytelling Platform

1सास ससुर को पोता चाहिए पति को बेटा चाहिए * 2 दे

1सास ससुर को पोता चाहिए पति को बेटा चाहिए *
 2  देवर को भतीजा चाहिए और ननद को एक खिलौना चाहिए
  3 जो उसके साथ खेले और उसका मन बहलाए ।
4  लेकिन जब वो बहु पेट से होती है
5 तब किसी कि भी नज़र उस पर नहीं होती कि
6  वो किस हाल मे अपने दिन और रातें काट रही है ।। 
7 सास कहती है आजकल कितने देर से उठ रही है ये बहु 
 8समय से चाय नास्ता भी नहीं देती ससुर कहते हैं क्या हो गया 
9 बहु आजकल तुम बहुत कम ध्यान दे रही हो हम पर समय पर पेपर 
 10 और चाय नास्ता खाना खाने पर ।  और पति कहते हैं क्या नाटक लगा रखा है 
11 तुमने जबसे तुम पेट से हुई हो तब से तुम्हें खाने और पीने कि हर 
12 एक सामान लाकर दे रहा हूँ फिर भी तुम ये सब ना खाकर् सिर्फ अपनी
 13 मन मर्जी कि काम कर रही हो और देवर कहते है क्या हुआ भाभी 
14 आजकल टाइम से मेरी टिफिन और मेर्र् कपडे जुत्ते और बैग तैयार 
15 करके नहीं दे रही हो और ननद कहती है 
वाह भाभी आप भी कमाल करती हो लगता है 
एक सिर्फ तुम्हीं माँ बनने जा रही हो इस संसार मे ।  
लेकिन ये कोई नहीं सोचता और समझता कि
 हर एक नारी जब पेट से होती है तब किस हालत 
और किस दर्द से गुजर रही होती है ये सब उसे हि 
मालुम होता है जिसे इस घर के लिए और सबकी
 नजर में अच्छी बहु अच्छी पत्नी अच्छी भाभी बनने के
 लिए एक बेटा को जन्म देना जरुरी होता है 
लेकिन किसी भी सास ससुर पति देवर और ननद को 
ये एहसास और महसूस नहीं होता कि वो किस तरह वो 
9, महीने काटती है हर एक पल हर एक दिन और हर एक 
रात काटना कितना मुश्किल और दर्द भरा होता है वो सिर्फ 
और सिर्फ एक नारी को होता है । जिसे हम सब उसकी सिर्फ 
कमजोरी और काम चोरी के रूप मे देखते है हम सब ये क्यूँ नहीं
 देखते वो सिर्फ अपनी ख़ुशी नहीं आपकी और आपके परिवार कि 
ख़ुशी के लिए वो सब दर्द और दुःख को भूल कर सिर्फ एक बेटे कि
 चाहत रखने वालों का मन को शांति और ख़ुशी देना चाहती है ।। 
 हर एक बहु को समर्पित जो ये दर्द और दुःख को झेल
 कर हर एक घर मे खुशहाली लाती है...।।
🙏🙏🙏🙏🙏 ।।

©riddhi anuradha gautam
  #9 महीने का किस्सा..👍 लोगों की सोच में कितना फर्क

9 महीने का किस्सा..👍 लोगों की सोच में कितना फर्क #विचार

145 Views