Nojoto: Largest Storytelling Platform

येह सजी थी सजी ही रहने देते इन चूड़ी का बंधन मेरी ज़

येह सजी थी सजी ही रहने देते
इन चूड़ी का बंधन मेरी ज़िन्दगी
से बँधी थी तो बंधे ही रहने देते





खूब साझती थी कभी येह
हात भी हमारी
चूड़ी कंगन महेंदी अंगूठी
अब येह बस रह ही ताकि की
मेरी हातो की

©Nikhat (अलफ़ाज़ जो दिल को छू ले )
  #choodi haat ki