Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं ग़लत हूँ क्योंकि... मैं उस नजरिए के खिलाफ हूं

मैं ग़लत हूँ क्योंकि...

मैं उस नजरिए के खिलाफ हूं..! 
जो एक इंसान को उसकी अमीरी गरीबी और 
खूबसूरती बदसूरती, से परखता है...!

मैं उस सोच के ख़िलाफ़ हूं जो एक बेबस को जलील करता है 
और उसकी लाचारी का फ़ायदा उठा कर उसे अपमानित करने का 
मौका नहीं छोड़ता..!

मैं उस पुरुष समाज की मानसिकता के ख़िलाफ़ हूं 
जो औरत जाति को सिर्फ एक चारदीवारी में कैद रखने की 
कोशिश करता है और उनको खुद से कमजोर समझता है!

हाँ मैं उस झूठे नारीवाद के खिलाफ हूं जो औरत की आजादी को 
सिर्फ उसके पहनावे से जोडती है..! 
क्योंकि आजादी विचारों में होती है अमर्यादित कपड़ों में नहीं..!

मैं हर उस सोच के खिलाफ हूं जो इंसान को इंसानियत से अलग करती है
 फिर भी खुद को सर्वश्रेष्ठ कहती है !
🙏🙏🙏🙏🙏💯✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

©Kushal
  #मैं_ग़लत_हूँ_क्योंकि...
#विचार #thought 
#कविता #Poetry 
••••••••••••••••••••

  Anshu writer Sethi Ji ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Kumar Shaurya Ganesha ^~^..  Ambika Mallik Ritu Tyagi rasmi संजय सिंह भदौरिया Lalit Saxena  Aditya kumar prasad Dil E Nadan भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन R K Mishra " सूर्य " Gian munkan wala  Umme Habiba Ranjit Kumar Jonee Saini Swati Srivastava Yogendra Nath Yogi