हसीन साथी को लेकर सुंदर वादियों में जाएंगे। उम्र भर साथ देने का दोनों वचन भी निभाएंगे। मोहब्बत के नाम कर देंगे अपना जीवन सारा! सुकून और ख़ुशियों से भरी यूँ दुनिया बनाएंगे। बस यह मैंने सोचा ही था कि-- तुलसीदास जी की याद आ गई ये बनारसी लोग भी ग़ज़ब के होते हैं। देखो क्या लिख गए-- दीप-शिखा युवती तन मन जन होय पतंग। भज्यो राम सब काम तजि करो सदा सत्संग।। अब बताओ का करें। ♥️ Challenge-854 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।