दर्द जब हद से बढ़ेगा तो धुवां हो जाएगा मर्ज जब जड़ पकड़ लेगा तो दवा हो जाएगा तू मेरी सोहबत का बहुत दम न भरा कर इश्क़ में डूब मरेगा या बेवफा हो जाएगा । इश्क़ तो ज़हर का क़तरा है गर पी लिया तुमने दींन और दुनिया से आदम तू परे हों जायेगा अये दिल तू न समझा तो फकत किसका घाटा रायेग़ा मेरा न लिखने का हुनर जाएगा इश्क़ का दरया है ये कोई मज़ाक नही डूबने दो उसे अब मदद को न पुकारा जाएगा ।। written by faissy #ehsaas #ehsaas #philosphical #poetry ki raat #zindagi Dard jab had se badhega to dhuwaan ho jayega marz jab jad pakad lega to dawa ho jayega too meri sohbat ka bhut damm na bhara kar ishq me doob marega ya bewafa ho jayega