नारी तू डर मत, तू लड़ती जा... है राह कठिन पर तू चलती जा.. राहों में तेरे , मिलेंगें कई तोड़ने वाले भी, मंजिल पाता देख, भटकाना चाहेंगे तुमको.. तू सफ़र पर बढ़ती जा.. बेहतर कल के लिए ,आज तू बस लड़ती जा.. हौसलों को मजबूत कर तू, नारी.. पहले खुद के लिए खुद से लड़ ले तू.. फिर दुनियां जीत में तेरे ,जश्न तुझसे पहले मनायेगी.. पर सफ़र में तेरे , तू बेख़ौफ़ बस निकलती जा.. नारी तू डर कर नहीं अब लड़कर जीती जा.. हर मुकाम मिलेगा तुझको.. अपने सपनों को तू ,खुद के हौसलों से जगा.. नारी तू बढ़ती जा.. ।। ©Puja Kumari✍️ "Happy International Women's Day 2020" #Women #shakti #ब्रह्मांड #सर्वस्व #प्रेम #encouragement #Nojoto