कुछ लोग इतनी सादगी से प्यार करते हैं कि ....उन्हें प्यार न लौटाने पर हम दिल के किसी हिस्से में तकलीफ़ महसूस करते है वो आपसे कुछ नही चाहते बस यही आप कायल हो जाते हो कभी कभी लगता है दिए गए प्रेम को लौटना कितना जरूरी होता है जिससे उन लोगो की खूबसूरती बची रहे जो आज भी बिना शर्त चुपचाप प्रेम करना जानते हैं दरअसल उनके हाथ मे ही नही होता, ना चाहना ईश्वर ने उनका दिल ही ऐसा बनाया होता है....😌🙂😊 ©Ranu #दिए गए प्रेम को लौटना कितना जरूरी होता है....?