Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोहराया करेगी दुनिया ,मुँह ज़बानी, इश्क़ से लबरेज़

 दोहराया करेगी दुनिया ,मुँह ज़बानी,
इश्क़  से  लबरेज़  ,तेरी मेरी कहानी,

किस तरह दो अजनबी ,एक हो जाते हैं,
प्यार की अलबेली  ,राह  में खो जाते हैं,

साथ चलते2 एक तिहाई ,सफ़ऱ तय हो गया,
मैं तेरी और तू मेरा  ,रहनुमा हो गया,

जैसे हीर राँझा को ,शीरी को फ़रहाद मिला,
मिल गया वैसे ही ,मेरे भी इश्क़ को सिला,

ये अफसाना एक दिन ,इतिहास दोहराएगा,
आशिकों की फ़ेहरिस्त में, हमारा नाम आएगा।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #तेरीमेरीकहानी