हूं नज़दीक अभी, तो किसी को कदर नहीं, दूर हुई जो, तो सब खुद को कोसने लग जाएंगे !! और ओढ़ लिया सफेद चादर मैंने जिस दिन, जो नाराज़ है, वो भी चादर खींचने लग जाएंगे !! और यूं धरी रह जाएगी...गिले, शिकवे, शिकायतें यहां फिर मेरी शरारतें, प्यार, मस्तियां....सब सोचने लग जाएंगे !! और सारे गमों को समेट, चली जाउंगी ऐसे ही, फिर मुझे छोड़ , मेरी तस्वीर को देखने लग जाएंगे !! Annu ✍️ ©Annu Sharma 💔🙂 #SAD #Nojoto #Shayari #quaotes #Poetry #sadShayari #alone