Nojoto: Largest Storytelling Platform

★★★दिल अकेला★★★ हूँ किस कदर अकेला किसको बताऊँ मैं

★★★दिल अकेला★★★

हूँ किस कदर अकेला किसको बताऊँ मैं,
दिल रूठ गया है मुझसे कैसे समझाऊँ मैं
देता रहा दिलासा आने वाली खुशियों का
लग गया है ग़मों का रेला, रोक न पाऊँ मैं
धड़कता है अब भी मुझमें कर्ज़ की तरह
खुशियों का इसका कर्ज़ कैसे लौटाऊँ मैं
होती नहीं आँखें जो ये अश्क़ भी बहा दे
कहता है घूँट-घूँट आँसूं,  पीता रहा हूँ मै
दिल की मनमर्ज़ी गर चल गई एक दिन
साँसों को थाम देगा,मिट्टी हो जाऊँगा मैं #sunrays 

"गुज़रती है जो दिल पर वो हर बात कहते नहीं,
मुस्कुराता देख लगता है उन्हें, हम सहते नहीं.."
😶😶😔😶😶

#lifestruggle #life #tired 
#broken #naval_poetry
★★★दिल अकेला★★★

हूँ किस कदर अकेला किसको बताऊँ मैं,
दिल रूठ गया है मुझसे कैसे समझाऊँ मैं
देता रहा दिलासा आने वाली खुशियों का
लग गया है ग़मों का रेला, रोक न पाऊँ मैं
धड़कता है अब भी मुझमें कर्ज़ की तरह
खुशियों का इसका कर्ज़ कैसे लौटाऊँ मैं
होती नहीं आँखें जो ये अश्क़ भी बहा दे
कहता है घूँट-घूँट आँसूं,  पीता रहा हूँ मै
दिल की मनमर्ज़ी गर चल गई एक दिन
साँसों को थाम देगा,मिट्टी हो जाऊँगा मैं #sunrays 

"गुज़रती है जो दिल पर वो हर बात कहते नहीं,
मुस्कुराता देख लगता है उन्हें, हम सहते नहीं.."
😶😶😔😶😶

#lifestruggle #life #tired 
#broken #naval_poetry