एक किस्सा अब कहानी हो गयी मोहब्बत मे तन्हाई रवानी हो गयी बस नज़रें ही तो टकराई थी हमारी और रिश्ता उनसे रूहानी हो गयी छू के गुज़रते है उनके मकाँ को उनकी खिड़की अब अंजानी हो गयी समेट रहे है अल्फ़ाज़ थोड़े अदब से जज़्बात पे दुनिया की निगरानी हो गयी शुरू से सुनाते है हम इश्क़ अपना खैर छोड़ो जुबाँ को मेरी परेशानी हो गयी ©Aparna Mishra #शुरू से सुनाते है हम इश्क़ अपना खैर छोड़ो जुबाँ को मेरी परेशानी हो गयी #ishq #Love #Nojoto #Hindi #OneSeason