Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी खुद की जिंदगी से शिक़वा होने लगे अगर तो एक फ

कभी खुद की  जिंदगी से शिक़वा होने लगे अगर 

तो एक फौजी की जिंदगी के बारे में सोचना 

खुद की हर मुश्किल आसान लगेगी 
 
जो खुद की सासे दाव पर लगाकर  पूरे देश की सासे चलाते है 

हर वक्त जान हतेली पर होती है फिर  भी हमेशा मुशकुराते रहते है 

इन्होंने डर को भी डराया है ओर देश के लिये जीना क्या होता है 

ये इन शरद के पेरेदारो ने हमे सिखाया है  


अगर कभी अपनी जिंदगी में चुनौती सुख चैन छिनेगी

 तो एक फौजी की जिंदगी के बारे में जरूर सोचना

 ख़ुद की हर मुशकिल आसान लगेगी army lover
कभी खुद की  जिंदगी से शिक़वा होने लगे अगर 

तो एक फौजी की जिंदगी के बारे में सोचना 

खुद की हर मुश्किल आसान लगेगी 
 
जो खुद की सासे दाव पर लगाकर  पूरे देश की सासे चलाते है 

हर वक्त जान हतेली पर होती है फिर  भी हमेशा मुशकुराते रहते है 

इन्होंने डर को भी डराया है ओर देश के लिये जीना क्या होता है 

ये इन शरद के पेरेदारो ने हमे सिखाया है  


अगर कभी अपनी जिंदगी में चुनौती सुख चैन छिनेगी

 तो एक फौजी की जिंदगी के बारे में जरूर सोचना

 ख़ुद की हर मुशकिल आसान लगेगी army lover
praveennegi1763

praveen negi

New Creator