रमा घूम घूम कर दिन भर में तीन चार घरों के काम कर लिया करती थी, किसी भी घर से किसी व्यक्ति को कोई भी शिकायत कभी नहीं हुई। रमा के लिए हर कोई हमेशा बस यही कहता है कि जहांँ का पीवे पानी वहांँ की बोले बानी। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_216 👉 जहाँ का पीवें पानी, वहाँ की बोलें बानी लोकोक्ति का अर्थ ---- जिस व्यक्ति का खाएँ या जहाँ काम करें, उसके प्रति ईमानदार रहें। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।