Nojoto: Largest Storytelling Platform

शनि महादशा सबसे कठिन दशा मानी जाती है चाहे शनि अच

शनि महादशा सबसे कठिन दशा मानी जाती है 
चाहे शनि अच्छे से ही क्यों ना बैठा हो कुंडली में,
शनि मेहनत का कारक हे यह जीवन का सत्य सामने लेके आता है, 
कार्मिक ऋण को दर्शाता है, 
शनि केवल कर्म एवं मेहनत का फल देता है, 
इस दशा में जातक की जिम्मेदारियां एवं संघर्ष बड़ जाते है, 
यह दशा जातक को शांत, गंभीर एवं भावनाहीन बना देती है 
क्यूंकि शनि जातक को बहोत ही पीढ़ा 
एवं जीवन की कठिन सच्चाई से सामना कराता है।।

इस दशा की अच्छी बात यह है की शनि जातक को दयालु, 
परिपक्व एवं विनम्र बना देता हे, 
जातक सारी विचारी कल्पनाओं से दुर होकर 
जीवन की सच्चाई को समझता है।।

इस महादशा में ईमानदारी, मेहनत, कर्म योगी बनना चाहीए, 
जरूरत मंद एवं गरीबों की मदद, 
सक्रिय रह कर काम करना, प्राणायाम, मां काली की पुजा 
एवं हनुमान चालीसा का निरंतर पाठ करने से 
शनि के अच्छे फल मिलते है

©Astro-ShaiL
  #एस्ट्रोलॉजी