White दिल का एक हिस्सा आज भी खाली हैं जीने के लिए तेरी मोहब्बत का एहसास काफ़ी हैं जल चुकी हैं मेरी रूह तेरी यादों में अब बस मेरे जिस्म का जलना बाक़ी हैं मोहब्बत हर किसी का नसीब नहीं होती आज कल मेरी परछाई भी मेरे करीब नहीं होती सोचता हूँ अपनी ज़िन्दगी को तारों की बारात में अब यह तन्हा चाँद मेरे जीवन का सच्चा साथी हैं रात गयी सो बात गयी , मेरी ज़िन्दगी से तुझे पाने की औकात गयी सोता हूँ तेरी तस्वीर को गले से लगा कर मेरी ख़ुशी अब बस तेरे गमों की आंधी हैं जब भी देखता हूँ खुद को आईना में मुझे बस तेरी मुस्कान नज़र आती हैं एक मुलाक़ात की जरूरत हैं , आज भी मेरे दिल में तेरी मूरत हैं आ जा मेरी बाहों में करके कोई बहाना मेरी मोहब्बत बस मेरे कर्मों की माफ़ी हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 मोहब्बत की बरसात 🩷🩷 🩷🩷 मोहब्बत की औकात 🩷🩷 #sad_qoute #Sethiji #5oct #Trending