Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मां है ना बहुत छुपाता हूं गम अपना पर वो जान लेत

वो मां है ना
बहुत छुपाता हूं गम अपना पर वो जान लेती है ,
मां है ना वो  मेरे चेहरा को देख सब कुछ जान लेती है।
खाया हूं या नहीं खाया हूं सोया हूं या नहीं सोया हूं बिन पूछे जान लेती है वो, वो मां ही है जो मेरी आंखों को देखकर मेरे दर्द को पहचान लेती है ।
दूर रहता हूं मैं उससे पर धड़कन ए जुड़ी है उसकी मुझसे 
रातों को ख्वाब देख मेरे हाल को जान लेती है वो,
वह सचमुच मा ही होती  जो बिन पूछे सब कुछ जान लेती वो।
सोचता हूं केसा हुनर है तेरा , पूछता हूं उससे तो वो हस कर कह देती है मा हूं ना तेरी तुझे देख कर में खुद को भी जान लेती हूं,। #वो मा है ना
वो मां है ना
बहुत छुपाता हूं गम अपना पर वो जान लेती है ,
मां है ना वो  मेरे चेहरा को देख सब कुछ जान लेती है।
खाया हूं या नहीं खाया हूं सोया हूं या नहीं सोया हूं बिन पूछे जान लेती है वो, वो मां ही है जो मेरी आंखों को देखकर मेरे दर्द को पहचान लेती है ।
दूर रहता हूं मैं उससे पर धड़कन ए जुड़ी है उसकी मुझसे 
रातों को ख्वाब देख मेरे हाल को जान लेती है वो,
वह सचमुच मा ही होती  जो बिन पूछे सब कुछ जान लेती वो।
सोचता हूं केसा हुनर है तेरा , पूछता हूं उससे तो वो हस कर कह देती है मा हूं ना तेरी तुझे देख कर में खुद को भी जान लेती हूं,। #वो मा है ना

वो मा है ना