Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंगन छोड़ उदासी का गुटते अरमानो की फांसी का वो बे

आंगन छोड़ उदासी का 
गुटते अरमानो की फांसी का 
वो बेख़ौफ़ सी पहुँची छत पर 
खुद को संभाल
वो बैठी उस जर्जर दीवाल 
दिल मे लिये कई मलाल 
सहसा बालो को सहलाती 
कभी रोती 
कभी खुद को समझाती 
तंगी में उमंगो से थी सराबोर 
छत पे ही छोड़
वो उठकर चल दी 
सारे भाव विभोर । #ravikirtikikalamse #ravikirti_poetry #yqdidi
#उदासी #lovestory #albeli
#रविकीर्ति_झलकियाँ
आंगन छोड़ उदासी का 
गुटते अरमानो की फांसी का 
वो बेख़ौफ़ सी पहुँची छत पर 
खुद को संभाल
वो बैठी उस जर्जर दीवाल 
दिल मे लिये कई मलाल 
सहसा बालो को सहलाती 
कभी रोती 
कभी खुद को समझाती 
तंगी में उमंगो से थी सराबोर 
छत पे ही छोड़
वो उठकर चल दी 
सारे भाव विभोर । #ravikirtikikalamse #ravikirti_poetry #yqdidi
#उदासी #lovestory #albeli
#रविकीर्ति_झलकियाँ