Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मानता हूँ मैं मुझमे भी है कुछ ख़ामियाँ हाँ मान

हाँ मानता हूँ मैं मुझमे भी है कुछ ख़ामियाँ
हाँ मानता हूँ मैंने भी की है कुछ ग़लतियाँ।

पर तेरे बतलाने से मैंने मेरी अच्छाइयों को भी मेरी ख़ामियाँ समझी
जो शख़्स ना झुका कभी ,तेरे सामने झुकना भी ऊँचाइयाँ समझी।
परवाह में थोड़ा ग़ुस्सा निखर आता है ये सुना था अक्सर लोगों से मैंने
पर तूने कहा ये ग़लत है तो सब भूलकर मैंने इसे ही सच की परछाइयाँ समझी।

हाँ मानता हूँ मैं मुझमे भी है कुछ ख़ामियाँ
हाँ मानता हूँ मैंने भी की है कुछ ग़लतियाँ।

 Greetings to all!
Guys i dont know how to write poetry but i write what i feel so I am open for your suggestions if you can spare few moment and give me your valuable suggestions I will be obliged.
Thank you All
हाँ मानता हूँ मैं मुझमे भी है कुछ ख़ामियाँ
हाँ मानता हूँ मैंने भी की है कुछ ग़लतियाँ।

पर तेरे बतलाने से मैंने मेरी अच्छाइयों को भी मेरी ख़ामियाँ समझी
जो शख़्स ना झुका कभी ,तेरे सामने झुकना भी ऊँचाइयाँ समझी।
परवाह में थोड़ा ग़ुस्सा निखर आता है ये सुना था अक्सर लोगों से मैंने
पर तूने कहा ये ग़लत है तो सब भूलकर मैंने इसे ही सच की परछाइयाँ समझी।

हाँ मानता हूँ मैं मुझमे भी है कुछ ख़ामियाँ
हाँ मानता हूँ मैंने भी की है कुछ ग़लतियाँ।

 Greetings to all!
Guys i dont know how to write poetry but i write what i feel so I am open for your suggestions if you can spare few moment and give me your valuable suggestions I will be obliged.
Thank you All