Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन तमाम गमों का शुक्रिया, जिन्होने हमेशा मेहरबानी

उन तमाम गमों का शुक्रिया,
जिन्होने हमेशा मेहरबानी की...
जैसी साथ निभाई उन्होने..
और किसी ने, वैसे साथ नही दी...

आप ही तो है जनाब जिन्होने,
मेरी रूह को ऐसे निखार दिया..
मेरी इस हसती को ताउम्र
नाकाम रखने का काम किया

आखिर मेरा नाकाम रहना,
मेरे कामयाब होने से भी काम आया...
तजुरबे वाले लोगों में मेरा
ऐसी अदब से नाम आया...

कामयाब अगर होता मै तो
कमाता खाता और, आराम से सो जाता..
जीवन मे हुआ है जो भी जागरन..
वह सोने वालौं की नसीब मे नहीं होता....

गमों ने सहने का दम दिया...
जलने का हुनर हरदम दिया..
कामयाबी उलझा देती जंजीरों  में..
हमे नाकामी ने आबाद किया...

आदिनाथ..🌸☘️💞 #shivoham
उन तमाम गमों का शुक्रिया,
जिन्होने हमेशा मेहरबानी की...
जैसी साथ निभाई उन्होने..
और किसी ने, वैसे साथ नही दी...

आप ही तो है जनाब जिन्होने,
मेरी रूह को ऐसे निखार दिया..
मेरी इस हसती को ताउम्र
नाकाम रखने का काम किया

आखिर मेरा नाकाम रहना,
मेरे कामयाब होने से भी काम आया...
तजुरबे वाले लोगों में मेरा
ऐसी अदब से नाम आया...

कामयाब अगर होता मै तो
कमाता खाता और, आराम से सो जाता..
जीवन मे हुआ है जो भी जागरन..
वह सोने वालौं की नसीब मे नहीं होता....

गमों ने सहने का दम दिया...
जलने का हुनर हरदम दिया..
कामयाबी उलझा देती जंजीरों  में..
हमे नाकामी ने आबाद किया...

आदिनाथ..🌸☘️💞 #shivoham