Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने बोए थे जो फूल क्यों खास बन गए दुश्मन क्यों स

हमने बोए थे जो फूल क्यों खास बन गए
 दुश्मन क्यों सब खास मेरे यार बन गए 
अब समझ गया दीवाना शहनाइयां सुनकर
 सनम हमारे गैर दिल का श्रंगार बन गए

सजा देता है खुदा उसका गुना देखकर 
माफ करता नहीं बहुत झूठे गवाह देखकर 
अब गुनाहों से लोग करने लगे तोबा 
उसकी दी हुई मुजरिम को सजा देखकर
 जब दिया हकीम ने ढोल  कड़वा बनाकर 
बुखार उतर गया उसकी दवा देखकर
 वक्त से पहले छोड़ दी रहा  ए मोहब्बत 
 जफाओं कि उसने आबो हवा देकर 
उसने तंग आकर छोड़ दी खुद ही जफाए 
छोड़ा ना दीवाने को करते वफा देख कर #NojotoQuote गजल खार
हमने बोए थे जो फूल क्यों खास बन गए
 दुश्मन क्यों सब खास मेरे यार बन गए 
अब समझ गया दीवाना शहनाइयां सुनकर
 सनम हमारे गैर दिल का श्रंगार बन गए

सजा देता है खुदा उसका गुना देखकर 
माफ करता नहीं बहुत झूठे गवाह देखकर 
अब गुनाहों से लोग करने लगे तोबा 
उसकी दी हुई मुजरिम को सजा देखकर
 जब दिया हकीम ने ढोल  कड़वा बनाकर 
बुखार उतर गया उसकी दवा देखकर
 वक्त से पहले छोड़ दी रहा  ए मोहब्बत 
 जफाओं कि उसने आबो हवा देकर 
उसने तंग आकर छोड़ दी खुद ही जफाए 
छोड़ा ना दीवाने को करते वफा देख कर #NojotoQuote गजल खार

गजल खार