नमक ! क्या है नमक?? खाने मे पड़ने वाली एक खाद्य पदार्थ मात्र! तो फिर निष्ठा का मापदंड कैसे बन जाती है.. जिसके बिना हर भोजन का स्वाद स्वादहीन है, जिसके बिना आप जायकें की नही कर सकते कल्पना भी शायद गलें से ना उतरे, एक अन्न का दाना भी। उस नमक को इतना कम आंकना, समझ से परे है।नमक जो तारीफ़ और गाली दोनों में समान रूप से होता है प्रयोग,वफादारी के लिए कह दिया जाता नमक हलाल और ग़द्दारी के लिए भी नमक ख़ुद हराम बन जाता है। नमक सिर्फ़ नमक ना होकर कैसे बन गया व्यक्ति का आँकलन... आख़िर कैसे!! #cinemagraph #salt_of_life #yqdidi #yqbaba #randomthought #namak #आशु_की_कलम_से