जो आये मिलन की रात, तुम्हारी बाहों में सो लूं जो आंखों से हो बरसात, तुम्हारे आंसुओं को चूम लूं जो मिल जाये तुम्हारा साथ, तुम्हें जी भर के जी लूं जो आये अलविदा की बात तुम्हें खींच के जकड़ लूं "ज़िंदगी बेवफ़ा है ये माना मगर, छोड़ के राहों में जाओगे तुम अगर, छीन लाऊंगी मैं आसमाँ से तुम्हें, सूना होगा ना ये, दो दिलों का नगर" ~ once upon a time in Mumbai ❤️ #प्यार #साथ #अलविदा #जकड़ #yqbaba #yqdidi #drgpoems