Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे रूप को फिर से सवार नहीं सकती तेरे अक्स में खु

तेरे रूप को फिर से सवार नहीं सकती
तेरे अक्स में खुद को निहार नहीं सकती
तू दूर होकर भी हर पल पास है मेरे
पर फिर भी तुझे माँ कहकर पुकार नहीं सकती||
गर दे दे खुदा एक और जन्म
हर एक पल तेरी भक्ति करुँगी....
तेरी राह में आने वाला हर एक काँटा
अपनी खुशियाँ देकर खरीद लूंगी....
अपने चेहरे पर आई मायूसीयों को
हर पल दिल में दबाए रखती हूँ
माँ तेरी इस सूरत और सीरत को
अपनी आँखों में छुपाए रखती हूँ  Miss you mom...
तेरे रूप को फिर से सवार नहीं सकती
तेरे अक्स में खुद को निहार नहीं सकती
तू दूर होकर भी हर पल पास है मेरे
पर फिर भी तुझे माँ कहकर पुकार नहीं सकती||
गर दे दे खुदा एक और जन्म
हर एक पल तेरी भक्ति करुँगी....
तेरी राह में आने वाला हर एक काँटा
अपनी खुशियाँ देकर खरीद लूंगी....
अपने चेहरे पर आई मायूसीयों को
हर पल दिल में दबाए रखती हूँ
माँ तेरी इस सूरत और सीरत को
अपनी आँखों में छुपाए रखती हूँ  Miss you mom...
simmysharm6032

simmy sharma

New Creator