Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash मेरे किस्से जो कभी कहानी बन न पाए सबको ख

Unsplash  मेरे किस्से जो कभी कहानी बन न पाए
सबको खुश करने मे रहे,खुद को खुश कर न पाए
दर्द सहते-सहते बड़े हुए थे हम मगर, 
उसके दिए दर्द को हम सह न पाए
छोड़ कर जाने से पहले ही छोड़ चुके थे सब 
पहले भी अकेले थे हम,मगर अब अकेले रह न पाए
ठहर गए थे उनके साथ जीवन भर चलने को
विसर्जन किया उसने मेरा मगर हम नदियों मे बह न पाए

    नीलेश सिंह
पटना विश्वविद्यालय

©Nilesh #MeriKahani
Unsplash  मेरे किस्से जो कभी कहानी बन न पाए
सबको खुश करने मे रहे,खुद को खुश कर न पाए
दर्द सहते-सहते बड़े हुए थे हम मगर, 
उसके दिए दर्द को हम सह न पाए
छोड़ कर जाने से पहले ही छोड़ चुके थे सब 
पहले भी अकेले थे हम,मगर अब अकेले रह न पाए
ठहर गए थे उनके साथ जीवन भर चलने को
विसर्जन किया उसने मेरा मगर हम नदियों मे बह न पाए

    नीलेश सिंह
पटना विश्वविद्यालय

©Nilesh #MeriKahani
nilesh9305510989270

Nilesh Singh

New Creator
streak icon7