Nojoto: Largest Storytelling Platform

निकली लालिमा ने आसमां में रंग बिखेरे हैं! कहीं लहर

निकली लालिमा ने आसमां में रंग बिखेरे हैं!
कहीं लहरों में सितारों की चमक है,
कहीं प्रकृति की अद्भुत छटा दिखा रही है,
 कहीं इमारतों का आकर्षण हैं ।

हर नजर में एक नया रंग है,
एक उम्मीद, इक चाह, इक नयी राह!
भोर में चहकना, इत्र की तरह महकना,
इंद्रधनुष के जैसे सप्तरंग है।

मुस्कुराते सूरज ने 
कुछ यूं, आसमां में अपने रंग बिखेरे  हैं!

©Medha Bhardwaj
  Morning happiness
#Happy #Morning #Sun #Smiley #Smile #nojohindi #Nojoto #viral

Morning happiness #Happy #Morning #Sun #Smiley #Smile #nojohindi Nojoto #viral #Poetry

272 Views