हा मैं एक कलाकार हूं कलम से कविता को देता एक आकार हूं क्योंकि मैं एक कलाकार हूं अदना हूं मुफलिसी का मारा हूं तन्हाई हमसफ़र हैं कलम का सहारा हूं वो कलम जो तकदीर बना सकती है अच्छे अच्छों की नींव हिला सकती है वो जब चल जाए तो दुनिया बना सकती है अपने पर आ जाए तो दुनिया हिला सकती है उसी कलम का संसार हूं मैं हा एक कलाकार हूं मै ©Irfan Saeed Writer #Nojoto #Nojotohindi #Nojotohindu #Nojoturdu #Nojothindi #Trean #Shsyri #Love #irfan_saeed07 #SAD