वो हमसे मिलने का वादा करक, शयद भूल गया था। न ढूंढ पाउ उसका घर कभी, गलत पता भी अपना छोड़ गया था। कभी धुप, कभी सर्द, कभी बारिश वो दिल्ली के मौसम सा बदल गया था, क्या पहन के निकलू आज बाज़ार मैं, वो इस पहेली में मुझे छोड़ गया था। #dilliwala