बहुत कुछ सहना पड़ता है बेटियों को पहले अपने घर में बाद में अपने ससुराल में जीवन गुजर जाता है उनका सब को खुश करते करते फिर भी कहां समझ पाता है मनुष्य उसके सपनों के बलिदान को खुद को भूल ही जाती है जैसे वो देवी सबका संसार बसाते बसाते मृत्यु के निकट होकर भी उलहाना मिलती है उसे अपने मायके की वह कहां बन पाती बेटी अपने ससुराल की जो डटकर कर लेती है परेशानियों का सामना वह कामयाब हो जाती है और आधे से ज्यादा बेटियां चूल्हे चौके का शिकार हो जाती है... सुप्रभात। कामयाबी पाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है। #सहनापड़ताहै #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi