Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उल्फत की धारा में उलझे रहे, उलझन से हर वक्त

White उल्फत की धारा में उलझे रहे,
उलझन से हर वक्त हारे रहे।
उनके ख्यालों में डूबे रहे हम,
पर वो तो सागर किनारे रहे । 

शायद कि बदले किस्मत हमारी,
हम दाव इज़्जत के वारे रहे।
गहरी है राह ए मोहब्बत ये माना,
कितने ही आशिक कंवारे रहे।

उलझन से हर वक्त हारे रहे।

©Senty - Poet
  #sad_shayari #इश्क #pyaar #insta #no