'आज तेरा हाल' रास्ते पर चलते जो तेरे हाल पूंछू, न सोचना कोई काम है। चलते चलते भूल गया था, आज आया तेरा खयाल है। भूला तुझे नहीं था, कुछ समय पर सवाल है। जो आज तेरे हाल पूछू, न सोचना कोई काम है।। भागम दौड़ में तुझसे कुछ दूर निकल गया, पर हमेशा तेरा खयाल है। जो आज पलट कर हाल पुछू, न कहना और बता क्या काम है? कुछ छूट गए, कुछ छोड़ गए, उन पर कुछ सवाल है। पर आज जो तुझसे हाल पुछू, पूछना और बता क्या हाल है? #दोस्त #friends #friendship #worklifebalance #quoteliners #yqbaba Best YQ Hindi Quotes #latenightquotes