Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म दिन है आज तुम्हारा, पर उस दिन जन्म हुआ था हमा

जन्म दिन है आज तुम्हारा,
पर उस दिन जन्म हुआ था हमारा
तुम मेरी दुनिया बन मेरे जीवन में आई थी
और मैं तुम्हारी माँ कहलायी थी
आज भी याद है मुझे
 पहला स्पर्श तुम्हारा
जब मेरी आँखे खुशी से भर आयी थी
आज जन्म दिन है तुम्हारा....... 
पलक झपकते ही साल गुजरा
मेरी नन्ही सी जान 
गोदी से उतर उंगलियाँ पर आयी
पहला शब्द पापा बोला और
माँ दस महीने में बोल पायी, 
तुम्हारा हंसना तुम्हारा रोना
तुम्हारी शरारतें, तुम्हारा नाराज होना 
सब को जिया है मैंने
आज जन्म दिन है तुम्हारा...... 
तुम भोले नाथ का सबसे खूबसूरत
तोहफा हो हमारे लिए
मेरी नन्ही सी जान फरिश्ता हो मेरे लिए
शुक्रिया तुम्हारा
"मैं" से "माँ" के सफर पर लाने के लिए......
आज जन्म दिन है तुम्हारा......

©Rashmi Bhandari #Sunrise happy birthday my jaan😘
जन्म दिन है आज तुम्हारा,
पर उस दिन जन्म हुआ था हमारा
तुम मेरी दुनिया बन मेरे जीवन में आई थी
और मैं तुम्हारी माँ कहलायी थी
आज भी याद है मुझे
 पहला स्पर्श तुम्हारा
जब मेरी आँखे खुशी से भर आयी थी
आज जन्म दिन है तुम्हारा....... 
पलक झपकते ही साल गुजरा
मेरी नन्ही सी जान 
गोदी से उतर उंगलियाँ पर आयी
पहला शब्द पापा बोला और
माँ दस महीने में बोल पायी, 
तुम्हारा हंसना तुम्हारा रोना
तुम्हारी शरारतें, तुम्हारा नाराज होना 
सब को जिया है मैंने
आज जन्म दिन है तुम्हारा...... 
तुम भोले नाथ का सबसे खूबसूरत
तोहफा हो हमारे लिए
मेरी नन्ही सी जान फरिश्ता हो मेरे लिए
शुक्रिया तुम्हारा
"मैं" से "माँ" के सफर पर लाने के लिए......
आज जन्म दिन है तुम्हारा......

©Rashmi Bhandari #Sunrise happy birthday my jaan😘