Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे अश्कों से लदा मेरा सीना पड़ा था आँखों में है ज

तेरे अश्कों से लदा मेरा सीना पड़ा था
आँखों में है जिंदा वो मंज़र जब तूने दम तोड़ा था
सुकून से तो मेरा खुदा भी नहीँ सोया होगा
आहें तो सुनी होगी खुदा ने जब ये दिल रोया होगा
वो बैचैन सी रात कहीँ थम सी गयी थी
जब तू मुझे छोड़ अपने रब की हो गयी थी
हस्पताल की हलचल में मेरी चीखे दब सी रही थी
मेरी जिंदगी की खुशियां तेरे आगोश में खो रही थी 
मेरे कंधे पर तेरी अर्थी चल तो रही थी
जिस्म तेरे में रूह मेरी भी साथ जल रही थी
यूँ तो जन्म से जनाज़े तक का सफर तेरा  पूरा हुआ था
तेरी बंद आँखे उस पल मेरी मौत लिख रही थी A story of death of half side. A story of death of my life.
#best_poetry #nojoto2020 #Love_a_mental_disease #love #mentalHealth #Death #Neerajjangra #experience
तेरे अश्कों से लदा मेरा सीना पड़ा था
आँखों में है जिंदा वो मंज़र जब तूने दम तोड़ा था
सुकून से तो मेरा खुदा भी नहीँ सोया होगा
आहें तो सुनी होगी खुदा ने जब ये दिल रोया होगा
वो बैचैन सी रात कहीँ थम सी गयी थी
जब तू मुझे छोड़ अपने रब की हो गयी थी
हस्पताल की हलचल में मेरी चीखे दब सी रही थी
मेरी जिंदगी की खुशियां तेरे आगोश में खो रही थी 
मेरे कंधे पर तेरी अर्थी चल तो रही थी
जिस्म तेरे में रूह मेरी भी साथ जल रही थी
यूँ तो जन्म से जनाज़े तक का सफर तेरा  पूरा हुआ था
तेरी बंद आँखे उस पल मेरी मौत लिख रही थी A story of death of half side. A story of death of my life.
#best_poetry #nojoto2020 #Love_a_mental_disease #love #mentalHealth #Death #Neerajjangra #experience
xmen5705771243104

N J Feels

New Creator