White ख़ूबसूरती से इश्क़, तो हर कोई करता है..! सादगी के पीछे, कोई कोई ही मरता है..! ख़्वाब हसीं देखा नहीं, जिसने कभी भी..! मोहब्बत के नाम से, बेवज़ह वो डरता है..! पर इश्क़ किया जिसने, बेइन्तिहाँ जानी..! आईने से ज्यादा वो, ख़्यालों में सँवरता है..! चले फिर जहाँ जहाँ, कारवाँ-ए-मोहब्बत..! उत्साहित ख़्वाहिशों का, झरना झरता है..! ©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #khoobsuratiseishq