Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी और से प्यार हो भी तो कैसे, पर तुमसे प्यार का

किसी और से प्यार हो भी तो कैसे, 
पर तुमसे प्यार का इज़हार हो भी तो कैसे, 

जीत हर बार मेरी हो हाँ नही मुमकिन ये, 
पर इश्क़ मे ये हार हो भी तो कैसे, 

सोचती हूँ कभी कभी कि दूर हो जाऊ, 
पर इतने प्यारे रिश्ते मे तकरार हो भी तो कैसे,

हँसी मज़ाक सब बातें कहते है 
पर यार असल इज़हार हो भी तो कैसे।

-खुशबू गैरोला #attitudious #love
किसी और से प्यार हो भी तो कैसे, 
पर तुमसे प्यार का इज़हार हो भी तो कैसे, 

जीत हर बार मेरी हो हाँ नही मुमकिन ये, 
पर इश्क़ मे ये हार हो भी तो कैसे, 

सोचती हूँ कभी कभी कि दूर हो जाऊ, 
पर इतने प्यारे रिश्ते मे तकरार हो भी तो कैसे,

हँसी मज़ाक सब बातें कहते है 
पर यार असल इज़हार हो भी तो कैसे।

-खुशबू गैरोला #attitudious #love