तुझे सीने से लगाकर मैं तुझसे बस ये कह दूँ तू प्यार का नगमा है तुझे दिल में कैद कर लूँ मुझे सीने से लगाकर तू मेरी रूह को तुम छू लो नई रीति चलाकर तुम ये रीति अमर कर दो मुझको दिल में बसाकर तुम मुझे खुद में सामने दो मुझे होठों से छूकर तुम मेरा प्यार अमर कर दो.....