Nojoto: Largest Storytelling Platform

बैठे हैं राहों में थाम कर वक़्त अपना.. ऐ साँसों! त

बैठे हैं राहों में थाम कर वक़्त अपना..
ऐ साँसों! तुम भी ज़रा आहिस्ता चलना...
हवाओं में घुल रही हो कुछ भीनी खुशबु जैसे.. 
ऐ रात! ज़रा तुम भी कुछ आहिस्ता ढलना..
सर्द मौसम-ए-फ़िजा है आँखों में है नमी-सी.. 
ऐ मौसम! तुम भी ज़रा आहिस्ता बदलना..।

©Sonam Verma #waiting #JourneyOfLife#happysoul
बैठे हैं राहों में थाम कर वक़्त अपना..
ऐ साँसों! तुम भी ज़रा आहिस्ता चलना...
हवाओं में घुल रही हो कुछ भीनी खुशबु जैसे.. 
ऐ रात! ज़रा तुम भी कुछ आहिस्ता ढलना..
सर्द मौसम-ए-फ़िजा है आँखों में है नमी-सी.. 
ऐ मौसम! तुम भी ज़रा आहिस्ता बदलना..।

©Sonam Verma #waiting #JourneyOfLife#happysoul
sonamverma7304

Sonam Verma

New Creator