Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - एहसास ************** एहसास ही तो ज

White शीर्षक - एहसास 
**************
एहसास ही तो जीवन होता हैं।
एक दूसरे के एहसास होते हैं।
सच और सोच एक एहसास होता हैं।
तेरे मेरे शब्दों में भी एहसास रहता हैं।
धन दौलत के अपने एहसास होते हैं।
प्रेम मोहब्बत में बस एहसास होता हैं।
तेरे मेरे बीच रिश्ते एहसास कहते हैं।
सच तो हम सभी कहा बस एहसास होते हैं।
जीवन मंत्र ही हमारे एहसास होते हैं।
मानवता के अपने स्वार्थ भी एहसास होते हैं।
बस जिंदगी गुज़र बसर में भी एहसास होते हैं।
आओ सच हम एहसास रखते हैं।
जीवन और जिंदगी में मस्त रहते हैं।
*********************
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र

©Neeraj Agarwal
  एहसास..... एक सच है

एहसास..... एक सच है #कविता

99 Views