Nojoto: Largest Storytelling Platform

धन्य धन्य मेरी मध्यप्रदेश सरकार, शिक्षक दिवस की बध

धन्य धन्य मेरी मध्यप्रदेश सरकार,
शिक्षक दिवस की बधाई सर्वप्रथम करो स्वीकार।
 भावी शिक्षकों को राखी के बदले दिया,
लाठी और FIR का शानदार उपहार!

जगत मामा ने खोल दी आंखें,
है उनका बेहद आभार।
समझ गए युवा, नेता बनो, पुलिस बनो,
पर शिक्षक कभी न बनना मेरे यार।।

कैसे शिक्षक हैं बेचारे, पढ़-लिख कर भी
 समझ न पाए ये इतना सार। 
मास्क लगा, हाथ मे तख़्ती ले, चुप बैठने से ही तो होता है 
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रसार!

जुटाते खूब भीड़ निकालते रैलियां, 
तब शर्मिंदा नहीं होती सरकार।
 बेमास्क की रैलियों पर भी भला पड़ती है क्या,
कोरोना प्रोटोकॉल की ऐसी मार।।

©Divya Joshi #supportteachers
#चयनित
#चयनितशिक्षकसंघ
#मध्यप्रदेश_शिक्षक_भर्ती
#Teachersday  Saurav life mansi sahu Manak desai Pushpvritiya  Sudha Tripathi Shalini Pandit
धन्य धन्य मेरी मध्यप्रदेश सरकार,
शिक्षक दिवस की बधाई सर्वप्रथम करो स्वीकार।
 भावी शिक्षकों को राखी के बदले दिया,
लाठी और FIR का शानदार उपहार!

जगत मामा ने खोल दी आंखें,
है उनका बेहद आभार।
समझ गए युवा, नेता बनो, पुलिस बनो,
पर शिक्षक कभी न बनना मेरे यार।।

कैसे शिक्षक हैं बेचारे, पढ़-लिख कर भी
 समझ न पाए ये इतना सार। 
मास्क लगा, हाथ मे तख़्ती ले, चुप बैठने से ही तो होता है 
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रसार!

जुटाते खूब भीड़ निकालते रैलियां, 
तब शर्मिंदा नहीं होती सरकार।
 बेमास्क की रैलियों पर भी भला पड़ती है क्या,
कोरोना प्रोटोकॉल की ऐसी मार।।

©Divya Joshi #supportteachers
#चयनित
#चयनितशिक्षकसंघ
#मध्यप्रदेश_शिक्षक_भर्ती
#Teachersday  Saurav life mansi sahu Manak desai Pushpvritiya  Sudha Tripathi Shalini Pandit
divyajoshi8623

Divya Joshi

Silver Star
Growing Creator