Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजकल प्रश्न तो पूछते हैं लोग पर आजमाने के लिए अपने

आजकल प्रश्न तो पूछते हैं लोग पर आजमाने के लिए
अपने आपको आप से बेहतर सिर्फ समझाने के लिए
अपनी विद्वता को खूब प्रचारित करने की होड़ लगी है
आपके व्यवस्थित जीवन पर अपना रंग जमाने के लिए
आजकल प्रश्न तो......
कुछ को आपके अंतरंग बातों को जानने का चस्का है
और जानकर अपने परिचितों में उसको फैलाने के लिए
किसी को आपके दुख से कोई मतलब बिल्कुल नहीं है
पर आपको उसका मशवरा होगा सिर्फ़ फसाने के लिए
आजकल प्रश्न तो......
आप अपने घरेलू बातों की थाती जरा सम्हाल कर रखना
लोग तो फिराक में लगे ही हैं अपनी चोंच गड़ाने के लिए
धन्य है आजकल की दुषित मानसिकता तरस आता "सूर्य"
खुद बिमार है पर घूमता है आपको बिमार बनाने के लिए
आजकल प्रश्न तो......

©R K Mishra " सूर्य "
  #आजमाना  Rama Goswami Kanchan Pathak अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर MRS SHARMA Babli BhatiBaisla