कामयाबी की भूख अपने ख़्वाबों का सारा आसमान बेच आया, हौसलों से बने पर और सारी उड़ान बेच आया, कामयाबी की ये भूख सर पर जो चढ़ी इस बार, मैं चंद रूपयों के बदले अपना ईमान बेच आया.! IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla कामयाबी की भूख..! . . ➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© ➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺➺ Like≋Comment