मिली थी इस कदर मुझे जानने आईं थी पहली मुलाकात थी दोनो कि मैंने कहॉं मैं ज्यादा नहीं कमाता हूं बस तुम्हे खुश रख सकता हू इतना कमता हूं उसने भी मुझे कहॉं मुझे भी कॅफे में कॉफी पिने से अच्छा तुमारे साथ टपरी में चाय पिना अच्छा लगेगा..! हर घटना से कहानी झाँकती है। शर्त है आप भी उसकी ताक में रहें। #yostowrimo में आज की कहानी - आख़िरी बार जब आप अपने प्रिय से मिले और आपने एक साथ चाय पी। उसके बाद लॉकडाउन हो गया। लेकिन उन ख़ूबसूरत पलों की याद बनी हुई है। अब जब लॉकडाउन ख़त्म होने की उम्मीद है। प्यार, निराशा और आशा के भावों से गुंधी एक कहानी लिखें। #आख़िरीचाय #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi