वो राह बदलने का इशारा कर गया, या यू कहूं की मुझे खुद से दूर करने,की साजिश को अंजाम दे गया। बातो ही बातो बस चंद मुलाकातो में मुझे आजमा कर, उसी मोड़ पर हाथ छुड़ा कर, फिर एक बार मुझे टूटा हुआ छोड़ कर, वो राह बदल गया या यू, कहूं वो खुद बदल गया... ©Naina Nagpal #बदल_गया